प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा तीन बराबर किस्तों में प्रतिवर्ष ₹6000 की धनराशि किसानों के खाते में हस्तांतरित की जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के उद्देश्य से आरंभ की गई है । वे सभी किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम खेती योग्य जमीन उपलब्ध है उनको पीएम किसान योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। आपको इस लेख के माध्यम से इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। आप इस लेख को पढ़कर इस योजना के अंतर्गत पात्रता से लेकर आवेदन तक की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। तो आइए जानते हैं कैसे पीएम किसान स्कीम के अंतर्गत आवेदन करें एवं इस योजना का लाभ प्राप्त करें।
इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली कुल धनराशि 6000 रूपये डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर मोड के माध्यम से 2000 रूपये की तीन किश्तों में लाभार्थियों के Bank Account में स्थानांतरित की जा रही है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 12 करोड़ छोटे तथा सीमांत किसानो को शामिल किया जायेगा । इस योजना के तहत लगने वाली कुल लागत 75 ,000 करोड़ रूपये है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ज़रिये 2.25 करोड़ लाभार्थी किसानो को 31 मार्च 2019 को Direct Bank Transfer (DBT) के माध्यम से पहली किश्त मिल भी चुकी है ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य
भारत एक कृषि प्रधान देश है भारत देश में 75 %लोग खेती करते है देश के सभी किसान आर्थिक रूप से खेती पर निर्भर रहते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने खेती करने वाले किसानो को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना 2022 को आरंभ किया है । इस योजना के ज़रिये खेती करने वाले किसानो को बेहतर आजीविका प्रदान करना तथा किसानो को आत्म निर्भर बनाना तथा सशक्त बनाना ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में हुए बदलाव
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दस्तावेज़
किसान सम्मान निधि योजना आवेदन प्रक्रिया को किया गया सरल
किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देश के सभी पात्र किसानों को प्रदान किया जाता है। जिसके लिए सरकार द्वारा पात्रता की कुछ शर्ते तय की गई हैं। यदि आप इन पात्रता की शर्तों को पूरा करते हैं तो आप भी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाना होगा। इसके पश्चात आपका नाम लाभार्थी सूची में शामिल किया जाएगा। जिसके बाद आपके खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। अब तक सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 7 किस्तों की राशि किसानों के खाते में पहुंचा दी गई है। आठवीं की राशि पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की मृत्यु होने के पश्चात उनके उत्तराअधिकारियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता था। अब सरकार द्वारा इस प्रक्रिया में बदलाव कर दिए गए हैं। इस योजना के लाभार्थियों के उत्तराअधिकारियों को मृत्यु के पश्चात योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उत्तराअधिकारियों को आवेदन करना होगा। आवेदन के पश्चात यदि वह सभी शर्तों पर खरे उतरते हैं तो उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। किसान की मृत्यु के पश्चात उत्तरॉअधिकारी को एक प्रार्थना पत्र जमा करना होगा। यह प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के पश्चात उत्तराअधिकारी की पात्रता का परीक्षण किया जाएगा। यदि उत्तराअधिकारी योजना का लाभ प्राप्त करने का पात्र है तभी उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।