सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक तरह की निवेश बचत योजना है। जो देश की 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के माता-पिता को उनके भविष्य को सुरक्षित करने हेतु निवेश करने के लिए आकर्षित करती है। यह योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का ही एक भाग है। इस योजना के तहत माता-पिता द्वारा बालिकाओं का निवेश खाता खोला जाता है जो 21 साल या 18 साल की आयु के बाद उसकी शादी तक संचालित किया जाता है। लेकिन इस खाते में 15 साल तक निवेश करना अनिवार्य है। सत्र 2022-23 के लिए इस खाते पर निवेश की गई धनराशि पर 7.6% की दर से ब्याज प्रदान किया जाएगा और साथ ही इस योजना के तहत 1 साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश करने पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट भी प्रदान की जाएगी।
सुकन्या समृद्धि योजना SSY 2022 के तहत निर्धारित निवेश सीमा
खाताधारक इस योजना के तहत 1 साल में न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकता है। यह राशि खाताधारक को 15 साल तक जमा करनी जरूरी है। यदि आपकी कन्या 8 साल की है तो आपको 23 साल तक इस खाते में न्यूनतम निवेश राशि जमा करनी अनिवार्य है। इसके बाद आपको निवेश राशि पर परिपक्वता अवधि तक ब्याज मिलता रहेगा।
बालिका 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर निकाल सकती है 50% निवेश राशि
इस योजना के तहत खोले गए खाते पर 15 साल तक निवेश करना अनिवार्य है। लेकिन कन्या 18 वर्ष की आयु पूरी हो जाने के बाद या दसवीं कक्षा पास करने के बाद अपनी पढ़ाई करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना खाते से 50% धनराशि निकाल सकती है। यह धनराशि कन्या या माता पिता/कानूनी अभिभावक द्वारा एक साथ या किस्तों में निकाली जा सकती है। परंतु 1 वर्ष में एक ही बार ही और अधिकतम 5 सालों तक किस्त में धनराशि निकाली जा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना 2022 टैक्स फ्री
भारत सरकार द्वारा Samriddhi Yojana 2022 को टैक्स फ्री रखा गया है। इस योजना के तहत आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक निवेश की गई राशि पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाता है। इस योजना के तहत निवेश की गई राशि एवं उस पर अर्जित ब्याज के साथ-साथ परिपक्वता राशि पर भी कोई टैक्स नहीं लगता है। यह योजना खाताधारक की बचत को सुरक्षित रखने के साथ-साथ उन्हें टैक्स से भी बचाती है।
अब 7.6% की दर से SSY खाते पर प्रदान किया जाता है ब्याज
निवेशकों को इस योजना के तहत पहले निवेश राशि पर 8.4% की दर से ब्याज प्रदान किया जाता था। लेकिन अब 7.6% की दर से ब्याज प्रदान किया जाता है और साथ ही यह ब्याज की राशि कर मुक्त भी होती हैं। इस योजना के तहत निवेशक के पैसे 9 वर्ष 4 माह में दुगने हो जाते हैं। अगर Sukanya Scheme के तहत निवेशक प्रतिदिन ₹100 के हिसाब से निवेश करता हैं तो उसे परिपक्वता अवधि पर 1500000 रुपए का फंड प्राप्त होंगे। ऐसे ही अगर निवेशक प्रतिदिन के हिसाब से ₹416 का निवेश करता है तो परिपक्वति अवधि पर 65000000 रुपए का फंड प्राप्त होगा।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश खाते की परिपक्वता अवधि
इस योजना के तहत जो निवेश खाता खोला जाता है उसकी परिपक्वता अवधि बालिका के 21 साल के पूरे हो जाने पर या 18 साल की आयु के बाद उसकी शादी हो जाने तक होती हैं। लेकिन दोनों स्थितियों में इस खाते में निवेश खाता खोलने की तिथि से 15 साल की अवधि तक किया हुआ होना चाहिए। उसके बाद अकाउंट में परिपक्वता तक ब्याज मिलता रहेगा। चाहे आप खाते में कोई डिपाजिट करें या ना करें।
SSY खाता किन परिस्थितियों में परिपक्वता अवधि से पहले बंद किया जा सकता है
Note– केंद्र सरकार ने ऐसे कोई भी निर्देश नहीं दिए है कि यदि माता-पिता खाते में निवेश करने में समर्थनहीं है तो वह खाते को समय से पहले बंद कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर
खाताधारक द्वारा मैच्योरिटी राशि सुकन्या समृद्धि केलकुलेटर के माध्यम से कैलकुलेट की जा सकती है। केलकुलेटर हर साल किए गए निवेश और आपके द्वारा उल्लेखित ब्याज दर जैसे विवरणों का उपयोग करके मैच्योरिटी राशि की जानकारी प्रदान करेगा। यदि आप अपने खाते की मैच्योरिटी राशि कैलकुलेट करना चाहते हैं तो सुकन्या समृद्धि कैलकुलेटर के माध्यम से आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं। इस समय किए गए निवेश पर 7.6% के हिसाब से ब्याज प्रदान किया जा रहा है।
सुकन्या समृद्धि योजना खाता ट्रांसफर
SSY खाताधारकों को देश के किसी भी एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में या किसी एक बैंक से दूसरे बैंक में समृद्धि योजना 2022 के खाते को निशुल्क ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान की जाती है। यह सुविधा तब प्रदान की जाएगी जब खाताधारक अपने मूल जगह से कहीं ओर शिफ्ट हो जाता है। इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए खाताधारक को शिफ्ट होने का सबूत दिखाना होगा। यदि वह शिफ्ट होने का सबूत नहीं दिखाता है तो उसे जहां उसका खाता खुला हुआ है वहां पर ₹100 शुल्क अदा करना होगा। देश के जिस बैंक या पोस्ट ऑफिस में कोर बैंकिंग सिस्टम की सुविधाएं उपलब्ध है तो वहां पर SSY खाता इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है।
लाभार्थी देश के कौन-कौन से बैंक में SSY अकाउंट खुलवा सकता है
हमारे देश में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अधिकृत 28 बैंकों है। लाभार्थी इन बैंकों में से अपने नजदीकी किसी भी बैंक शाखा में जाकर SSY अकाउंट खुलवा सकता है। यह 28 बैंक निम्नलिखित इस प्रकार है।
समृद्धि योजना का एक परिवार की कितनी बालिकाओं को मिलेगा लाभ
केंद्र सरकार द्वारा Samriddhi Yojana के तहत एक परिवार की केवल दो बालिकाओं का ही निवेश खाता खोलने की अनुमति है। लेकिन कुछ विशेष मामलों में एक परिवार की दो से अधिक बालिकाओं का निवेश खाता खोला जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना 2022 का उद्देश्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को भविष्य में आने वाली आर्थिक समस्या से बचाना है। क्योंकि इस महंगाई के दौर में मिडिल क्लास परिवार से संबंध रखने वाले माता-पिता को अपनी बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करवाते समय और शादी करते समय बहुत अधिक आर्थिक समस्या से जूझना पड़ता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जी ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत देशभर के कोई भी मिडिल क्लास परिवार से संबंध रखने वाले माता पिता या कानूनी अभिभावक आसानी से निवेश कर सकते हैं। क्योंकि इस योजना के तहत खोले गए खाते में न्यूनतम 250 रुपए तक निवेश किया जा सकता है। इस समय सुकन्या समृद्धि योजना 2022 देश में लड़कियों को एक आत्मनिर्भर जीवन जीने की हकदार बना रही है और साथ ही उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) 2022 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
सुकन्या समृद्धि योजना 2022 के लाभ
सुकन्या समृद्धि स्कीम के तहत पात्रता
आवश्यक दस्तावेज
सुकन्या समृद्धि योजना 2022 के तहत अकाउंट खोलने की प्रकिया
अपने SSY खाते का बैलेंस चेक कैसे करें?