पीएम जन आरोग्य योजना
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 23 सितम्बर 2018 को लांच किया गया था। इस योजना को PMJAY के नाम से भी जाना जाता है। पीएम जन आरोग्य योजना को आयुष्मान भारत योजना के तहत शुरू किया गया है। यह आयुष्मान भारत योजना का दूसरा घटक है। पीएम जन आरोग्य योजना के अंतर्गत हर परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इजाल करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। पीएम जन आरोग्य योजना को पहले राष्ट्रीय सुरक्षा बीमा योजना के नाम से जाना जाता था। इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय सुरक्षा बीमा योजना के लाभार्थियों को भी शामिल किया गया है।
पीएम जन आरोग्य योजना का लाभ पूरे परिवार को मिलेगा, कहने का मतलब है कि आवश्यकता पड़ने पर परिवार का कोई भी सदस्य इस योजना के तहत 5 लाख रूपये तक अपना मुफ्त इलाज करा सकते है। इस योजना के अंतर्गत आपको जन आरोग्य कार्ड बनवाना होगा उसके बाद आप उस कार्ड के द्वारा चयनित अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक का इलाज करा सकेंगे।
पीएम जन आरोग्य योजना लाभ
कौन होंगे पात्र
ऐसे करें पीएम जन आरोग्य योजना के लिए आवेदन
उम्मीदवार पीएम जन आरोग्य योजना का आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगे। आइये देखते है कैसे कर सकते है आवेदन –
उम्मीदवार ध्यान दें आरोग्य गोल्डन कार्ड सरकारी या निजी अस्पतालों के माध्यम से भी बनवाया जा सकता है। आपको सभी जरूरी दस्तावेज हॉस्पिटल में लेकर जाने होंगे। उसके बाद आपका नाम लाभार्थी सूची में देखा जायेगा। लिस्ट में नाम होने पर आपको आयुष्मान भारत आरोग्य कार्ड दे दिया जायेगा।